पूरी दुनियां कोरोना महामारी के दौर से गुज़र रही है और भारत पर भी इस प्रकोप देखने को मिल रहा है पूरे भारत में कोरोना से ग्रसित मरीजों की तगात लगातार बढ़ रही है जिसकी चपेट में पूरा हिंदुस्तान है इस बीमारी के आने से भारत की अर्थव्यवस्था के साथ साथ ग़रीब मजदूरों का रोजगार भी उनसे छीन गया है जिससे सरकार भी परेशान है लगातार मजदूरों का पलायन देखने को मिल रहा है… पर इस मुश्किल दौर में कई संस्थाएं ऐसी हैं जो गरीबों बेसहाराओं के लिए काम कर रह रही है और लोगों को मदद कर रही हैं।
ऐसी ही एक संस्था है माँ कृपा फाउंडेशन जो भारत के कई राज्यों में समाज हित के कार्यों को कर रही है पर इसका मुख्य बिंदु वृन्दावन है जहाँ इस संस्था द्वारा रोज़ क़रीब 1000 से ज़्यादा लोगों को भोजन वितरण कराया जा रहा है… भोजन के साथ ही संस्था द्वारा सड़कों गलियों में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है जिससे कि लोग सुरक्षित रहे… वहीं ये संस्था मजबूर लोगों तक दवाइयों से लेकर सड़क पर नंगे पैर घूम रहे लोगों को चप्पल दान कर इंसानियत के लिए काम कर रहा है। अब तक लाखों लोगों को इसका लाभ मिल चुका है।
बता दें माँ फाउंडेसन की संस्थापक परमपूज्य माँ श्री ध्यान मूर्ति जी महाराज की माने तो ये एक अभियान है जिसको हमें कभी भी रुकने नहीं देना देश में विपत्तिया का आना जाना हमेशा से लगा रहा है पर आज हम बहुत मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं इतनी बुरी स्थिति देश ने पहले कभी नहीं देखी पर इससे पहले भी देश में लाखों लोग भूखें सोते थे आज भी सो रहे है पर हमारा संकल्प है कि देश का एक भी व्यक्ति भूखा न रहे जिसमे हम दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहे हैं हम इस महामारी से पहले भी भोजन वितरण के कार्य करते थे आज भी कर रहे हैं पर आज हमारे सामने ज्यादा चुनोतियाँ हैं जिनका हमें सामना करना पड़ रहा है.…. इसी के साथ उन्हेंने मथुरा प्रशासन का ध्यानवाद किया और कहा हमारे साथ साथ प्रशासन पर भी बड़ी जिम्मेदारी है जिसको वो बखूबी निभा रहे हैं।