केद्र सरकार द्वारा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लाॅकडाउन लगाया गया है। लेकिन कुछ रईसजादों के लिए नियम कायदे कानून सब मजाक होते है। ऐसा ही हाल महाराष्ट्र में हुआ है। लाॅकडाउन के दौरान अपन पहुॅच का नाजायज फायदा उठाकर वधावन परिवार पिकनिक मनाने चल दिये। इस लाॅकडाउन में मनाई गई पिकनिक के बाद अब महाराष्ट्र में राजनीति शुरू हो गयी है।
सत्ताधारी शिवसेना ने वधावन परिवार को पिकनिक मनाने की अनुमति देने वाले अधिकारी का संबंध भाजपा से जोड़ते हुए कहा कि जिस आईपीएस अधिकारी ने वधावन परिवार को दो हिल स्टेशनों के बीच आने जाने की अनुमति दी थी उसे पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नियुक्त किया था। शिवसेना के अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से भाजपा पर निशाना साधते हुए इसे भाजपा की साजिश करार दिया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में गृहविभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ गुप्ता द्वारा वधावन परिवार को खंडाला से महाबालेश्वर तक घूमने के लिए एक अनुमति दी थी। ऐसे समय में कि जब महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा (2000 से अधिक) मामले सामने आये है। ऐसे में वहां की बेशर्म राज्य सरकार कोरोना पर अंकुश लगाने के बजाय समाचार पत्र के माध्यम से राजनीति का गंदा खेल खेलने में लगी है।