मध्य प्रदेश के चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच आज भाजपा ने चैन की सांस ली है। सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम फैसले पर सुनवाई करते हुए राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के फैसले को सही ठहराया है। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और अजय रस्तोेगी की खंडपीठ ने मध्य प्रदेश फ्लोर टेस्ट पर 68 पृष्ठों का विस्तृत आदेश पारित किया। न्यायालय ने गत 19 मार्च को अंतरिम आदेश में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ को अगले दिन विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा था।
गौरतलब है कि बीते माह मध्य प्रदेश में बड़ा सियासी बवंडर उस वक्त खड़ा हो गया था, जब राहुल गांधी के खास सिंधिया ने अपने समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी।