तबलीग़-ए-जमात के मुखिया मौलाना साद की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को सामने आई | रिपोर्ट के मुताबिक मौलाना साद फिलहाल कोरोना निगेटिव है | मौलाना साद पिछले कई दिनों से होमआइसोलेशन में था | पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए जमात के एक कार्यक्रम में जमातियों के एक साथ शामिल होने का मामला सामने आया था,
जिसके बाद देश भर में जमातियों पर शिकंजा कसा गया था | जमात का मुखिया मौलाना साद कानून के शिकंजे से बाहर था और तक़रीरें कर रहा था | उसके मुताबिक पुलिस उसका ठिकाना जानती है और उसको अभी तक कोई समन नहीं मिला है |
पिछले महीने हुए जमात के कार्यक्रम में देश के साथ साथ विदेश से भी जमाती शामिल हुए थे | जिसके बाद से पूरे देश में जमातियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है, कई जगहों पर पुलिस गायब जमातियों की तलाश भी कर रही है | जमात का मरकज निजामुद्दीन की जिस बिल्डिंग में है वह बिल्डिंग भी रजिस्टर्ड नहीं है | सरकारी अधिकारियों के मुताबिक बिल्डिंग का निर्माण भी गैर कानूनी ढंग से किया गया है | 2 मंज़िला ईमारत की मंजूरी होने के बावजूद 7 मंजिला ईमारत का निर्माण कराया गया था
मौलाना की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दिल्ली पुलिस व अन्य जांच एजेंसियों का शिकंजा मौलाना साद पर बढ़ सकता है | इससे पहले मरकज़ से तक़रीर करते हुए मौलाना ने कहा था अगर मरना ही है तो मस्जिद से पाक जगह नहीं हो सकती | बाद में कानून का शिकंजा बढ़ने पर मौलाना ने जमातियों से क़्वारन्टाइन होने की अपील की थी |