कोरोना संकटकाल के बीच लगातार गिरावट में चल रहे शेयर बाजार को आज रिलांयस-फेसबुक डील से तेजी मिली है। फेसबुक और रिलांयस जियो के बीच 6.22 अरब डॉलर की डील की खबर के बीच सेंसेक्स 742 अंक बढ़कर 31379 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 205 अंको की मजबूती देखी गई। गौरतलब है कि सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र की अमेरिकी कंपनी फेसबुक ने रिलायंस जियो प्लेटफार्म में 43754 करोड़ रुपये का निवेश कर उसकी 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का आज ऐलान किया। इससे कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत चढ़ गये। रिलायस के साथ ही एशियन पेंट्स , इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयरों में तेजी रही।