होटल इंड्रस्टी से खत्म हो सकती है 4 करोड़ नौकरियां

admin
By
admin
1 Min Read

वैश्विक अर्थव्यस्था के लिए यमराज बना कोरोना काल करोड़ों लोगों की नौकरियां खा सकता है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सिर्फ होटल उद्योग से जुड़े 4 करोड़ लोगो का रोजगार खत्म हो सकता है। होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के बी करूच ने बताया कि कोरोना के कारण जारी लाॅकडाउन के कारण होटल उद्योग की आमदनी शून्य हो गयी है। जबकि ऐसे में भी उद्योगों को देनदारियाँ चुकानी पड़ेगी। साथ ही उन्होंने मौजूदा वित्तीय वर्ष में होटल उद्योग मे ं5 लाख करोड़ रुपये के राजस्व की गिरावट आने की उम्मीद जताई है।

होटल उद्योग में संभावित गिरावट के मद्देनजर करूच ने प्रधानमंत्री मोदी को उद्योगों की बैंक देनदारियों समेत स्थानीय निकायों की देनदारी को 12 माह तक टालने का अनुरोध किया है।

गौरतलब है कि कोरोना के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित पर्यटन क्षेत्र हुआ है। देश में 22 मार्च से सभी तरह के सर्वाजनिक परिवहन बंद है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि अगर लाॅकडाउन के तहत पर्यटन में छूट मिल भी जाती है तो लोग सावधानी के चलते पर्यटन से किनारा कर सकते है।

Share This Article