रतन टाटा ने entrepreneurs का बढ़ाया हौसला, जारी किया यह सन्देश

admin
By
admin
2 Min Read

देश के अग्रणी उद्योगपति व टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने कोरोना संकट के समय में देश के entrepreneurs का हौसला बढ़ाने के लिए एक सन्देश जारी किया है. रतन टाटा का सन्देश ऐसे समय में आया है जब देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. साथ ही तमाम उद्योग व स्टार्टअप भी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में रतन टाटा जैसे व्यक्ति की ओर से हौसला बढ़ाना बहुत महत्वपूर्ण है.

सोशल साइट ट्विटर व इंस्टाग्राम में सन्देश जारी करते हुए रतन टाटा ने कहा- “पिछले कठिन समय में entrepreneurs ने जो दूरदृष्टिता व रचनात्मकता दिखाई है. उसके अस्तित्व पर पहले विश्वास नहीं किया जा सकता था. यह दूरदृश्टिता व रचनात्मकता टेक्नोलॉजी व इनोवेशन के क्षेत्र में ध्वजवाहक के रूप में उभरी है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रोडक्ट निर्माण के नए तरीके, कंपनी के परिचालन के तरीके इत्यादि इस संकट के समय के सकारात्मक परिणाम के रूप में सामने आएंगे.

मैं वर्तमान समय की कठिनाइयों व चुनौतियों को कम नहीं मान रहा हूँ. लेकिन मुझे दृढ विश्वास है कि आज के उद्यमी की क्रिएटिविटी व खोजी प्रवृत्ति नए व रचनात्मक उद्यमों को विकसित करेगी जो भविष्य के लिए एक नया मापदंड स्थापित करेगी. यह सब कागज़ पर प्लान बनाने के साथ शुरू हो सकता है. यह प्लान उन तरीकों को खोज सकता है जो पहले कभी नहीं अपनाये गए. यह संकट entrepreneurs को निर्माण करने व योग्य बनाने के लिए प्रेरित करेगा.”

Share This Article