OTT पर फिल्म रिलीज किये जाने से INOX नाराज, जारी किया ये बयान – NewsKranti

OTT पर फिल्म रिलीज किये जाने से INOX नाराज, जारी किया ये बयान

admin
By
admin
3 Min Read

कोरोना संकट काल में कोई भी व्यापार मंदी की चपेट से नहीं बचा है. तमाम सेक्टर ऐसे भी हैं जिन पर आगे भी संकट बना रह सकता है. फिल्म इंडस्ट्री ऐसे ही एक सेक्टर का हिस्सा है. लॉकडाउन की वजह से पूरे देश के सिनेमाहॉल बंद पड़े हैं. साथ ही जो फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार थी, वे भी ठन्डे बस्ते में चली गई हैं. फिलहाल मल्टीप्लेक्स खुलने के आसार दूर तक नज़र नहीं आ रहे हैं. ऐसे में कुछ प्रोडक्शन हाउस OTT प्लेटफॉर्म्स पर अपनी फिल्मे रिलीज़ करने का मन बना रहे हैं. सुजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म गुलाबो-सिताबो ऐसी ही फिल्मों में एक है.

आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत इस फिल्म को amazon prime 12 जून को रिलीज़ करने जा रहा है. इस रिलीज़ के साथ ही प्रोडक्शन हाउस और सिनेमाघरों के बीच दो फाड़ शुरू हो गई है. देश की दूसरी सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन INOX ने इस पर नाराज़गी जताई है. INOX ने ट्वीटर पर बयान जारी करते हुए इस निर्णय की आलोचना की है.

INOX ने किसी का नाम लिए बिना कहा- “एक प्रोडक्शन हाउस द्वारा अपनी फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ किये जाने पर INOX अपनी आपत्ति दर्ज करता है. थिएटर के बजाय OTT पर फिल्म रिलीज़ किये जाने का निर्णय दुखद है. थिएटर व प्रोडक्शन हाउस लम्बे समय से आपसी साझेदारी से काम करते आये हैं. INOX दर्शकों को सिनेमा का बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार निवेश भी करता रहा है. सिनेमाघर, फिल्म निर्माताओं व अन्य जुड़े लोगों के लिए हमेशा से एक मजबूत आधार रहा है. साथ ही रेवेन्यू के लिहाज से भी मल्टीप्लेक्स प्रोडक्शन हाउस के लिए हमेशा ही उपयोगी रहे हैं. INOX इस मुश्किल वक़्त में सभी प्रोडक्शन हाउस से साथ बने रहने की अपील करता है. जो हमारे साथ साथ इंडस्ट्री के अन्य स्टेकहोल्डर्स के लिए भी हितकर है.”

- Advertisement -

सुजीत सरकार की गुलाबो-सिताबो के साथ ही विद्या बालन की शकुंतला देवी भी OTT पर रिलीज़ होने की चर्चा है. मल्टीप्लेक्स मालिक इसे नुकसान के लिहाज से देख रहे हैं. इसीलिए इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए साथ मिलकर काम करने की अपील की गई है.

Share This Article