जोधपुर :- शेरगढ़ कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान बिना मास्क घूमने वालों व गुटखा जर्दा तंबाकू की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सोमवार सुबह दुकानों के खुलते ही शेरगढ़ उपखंड अधिकारी के निर्देशन मे पुलिस व प्रशासन ने सयुंक्त रुप से कार्यवाही करते हुए दस से अधिक दुकानों पर से गुटखा जर्दा तंबाकू की सामग्री को जब्त किया और फिर जलाकर नष्ट कर दिया और वहीं बिना मास्क वाले बाहर जनों के खिलाफ कार्यवाही की गई प्रशासन ने कई बार व्यापारियों के साथ बैठक कर हिदायत दी थी कि कालाबाजारी न करें
इसके बावजूद उपखंड अधिकारी मनोज खेमदा को कालाबाजारी की शिकायते आ रही थी ओर तो ओर सोशल मिडिया पर न्यूज चैनल ने शेरगढ़ मे गुटखा जर्दा तंबाकू कालाबाजारी की न्यूज को दिखाया इस पर उपखंड अधिकारी ने कालाबाजारी करने वालो की दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए तहसीलदार ओमप्रकाश सोनी विकास अधिकारी दिपक कुमार शर्मा शेरगढ़ थाने के ए एस आई धनाराम के निर्देशन मे बिना मास्क के घुमने वाले मे बारह जनों से सौ सौ रुपये जुर्माने के वसुले गए साथ ही प्रशासन द्वारा सभी को दो दो मास्क दिए गए
इसके बाद टीम ने शेरगढ़ कस्बे में गुटका जर्दा तंबाकू उत्पाद बेचने व कालाबाजारी करने वाले को खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाकर दस से अधिक दुकानों मे गुटखा जर्दा तंबाकू जब्त किया गया और कालाबाजारी करने वालों से जुर्माना भी वसुला गया इस मोके पर शेरगढ़ विकास अधिकारी दिपक कुमार शर्मा तहसीलदार ओमप्रकाश सोनी भेराराम सुथार एएसआई धनाराम कॉस्टेबल रज्जाक खान ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश इंद्र शर्मा होम गार्ड कानाराम चौधरी रमेश कुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद थे