जोधपुर।। शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खिरजा तिबना निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र पीर सिंह राजपुरोहित बाड़मेर के ईटादिया में कोरोनावायरस की इस भयंकर महामारी में कोरोना वारियर्स के रुप होम कोरेनटाइन सेंटर प्रभारी के रूप में अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं। नरेंद्र सिंह राउप्रावि ईटादिया में अध्यापक है। नरेंद्र अपनी सेवाभावी सेवा के कार्य में हमेशा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। पिछले दिनों से वही बाड़मेर में रहकर लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं।प्रवासी लोगों का सर्वे करके होम कोरेनटाइन करके संदिग्ध लोगों की जानकारी करके अपने उच्च अधिकारियों तक पहुंचाते हैं।
राजेन्द्र राठौड़