जोधपुर, शेरगढ़ ।।भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल दैय्या ने बताया मंगलवार को पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार ,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गहलोत को 100 मास्क निशुल्क भेंट किए गए । राजेंद्र गहलोत जरूरतमंदों को वितरण करेंगे। दैय्या ने बताया कोरोना महामारी में मास्क पहना जरुरी है। मास्क वितरण का कार्य आगे भी जारी रहेगा ।इस दौरान भंवरलाल दैय्या, मदनलाल दैय्या, पीथा राम दैय्या ,कबूलाल दैय्या आदि मौजूद थे
राजेंद्र सिंह राठौड़