जोधपुर, शेरगढ़।। सेखाला पंचायत समिति की देवातू ग्राम पंचायत की ओर से कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ब्लॉक अध्यक्ष सेखाला चांवण्ड सिंह इंदा ने बताया कि ग्राम पंचायत देवातू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवातु में कोर ग्रुप कमेटी की बैठक रखी गईइस बैठक में सेक्टर अधिकारी सहदेव मंडा,करण सिंह,सरपंच छोटू सिंह,वैद्य सत्य प्रकाश शर्मा सहित बीएलओ,अध्यापक व्यापारियों ने भाग लिया।
बैठक में सोशल डिस्टेंस, मास्क अनिवार्यता दुकानों,होम क्वॉरेंटाइन,साफ सफाई नियमित, नियमित हाथ धोना आदि नियमों की पालना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।इस बैठक के पश्चात सरपंचों छोटू सिंह ने सभी कोरोना योद्धाओ का माला पहनाकर स्वागत किया।कई शिक्षक दो माह से घर से दूर रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनका आभार प्रकट किया।बीएलओ सहित सभी के कार्य की पूरी भूरि भूरि प्रशंसा की गई।इस कार्यक्रम में सुरेश चंद्र, डूंगरराम,गोपाराम,हाथी सिंह, जबराराम,अरुण कुमार,मोहन राम,पदम सिंह भाटी,सेठ जसराज,उम्मेद सिंह,जवाहरमल सहित व्यापारी ग्रामीण उपस्थित रहे।
राजेन्द्र राठौड़