जोधपुर।। शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तेना गांव के वाटर हेड से गांव की ढाणीयों में गई पाइप लाइन से अवैध जल कनेक्शन से भयंकर गर्मी में मूल उपभोक्ताओं तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इसी वजह से विभिन्न ढाणीयो के लोग शिकायत लेकर ग्राम पंचायत में आ रहे हैं गुरुवार को सरपंच बुधाराम के नेतृत्व में लोगों ने इकट्ठा होकर पाइप लाइन के बीच में कर रखे अवैध जल कनेक्शन को काटकर पाइप ठीक किया गया। इस अवसर पर सरपंच बुधा राम सहित ग्रामवासी व वार्ड पंच उपस्थित रहे।
राजेंद्र सिंह राठौड़