डीग :-30 जून डीग उपखंड के गॉव खोह में 20 जून को आये आंधी तूफान से गांव के दो गरीब परिवारों को हुए काफी नुकसान को देखते हुए लुपिन संस्था के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के निर्देशानुसार उन गरीब परिवारों को संस्था की ओर से 5-5 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। मंगलवार को उप जिला कलेक्टर सुमन देवी द्वारा लूपिन की ओर से उक्त दोनों परिवारों के लिए पांच – पांच हजार रुपए के चेक प्रदान किये गए।
लूपिन के परियोजना समन्वयक सुरेशचंद गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा उक्त दोनों परिवारों को लुपिन ग्राम विकास पंचायत खोह के द्वारा 2500-2500 की सहायता दिलाई गई। इस मौके पर मौजूद खोह थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने लूपिन द्वारा समाज सेवा युवाओं को रोजगार की दिशा में यह जा रहे हैं प्रयासों की सराहना करते हुए अन्य समाजसेवी संस्थाओं को इस दिशा में आगे आने का आव्हान किया। कार्यक्रम में अंशुल गुप्ता, योगेश कुमार शर्मा, तेजसिंह आदि उपस्थित थे।
- रिपोर्ट – पदम जैन