रंगोली बनाकर लोगों को कोविड-19 के संक्रमण के प्रति किया जागरूक – NewsKranti

रंगोली बनाकर लोगों को कोविड-19 के संक्रमण के प्रति किया जागरूक

admin
By
admin
1 Min Read

डीग(राजस्थान)- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार द्धारा प्रदेश में चलाए जा रहे तीन दिवसीय कोबिड 19 जागरूकता अभियान के तहत नगरपालिका प्रशासन डीग द्वारा नगर पालिका के पुराने कार्यालय के के सामने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और सावधानी रखने के लिए रंगोली बनाकर लोगों को जागरूकता का सन्देश दिया । इस अवसर पर नगरपालिका ईओ मनीष शर्मा ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन और आमजन को कोविड 19 के संभावित खतरे से बचाव के लिए इससे सावधानी बरतने के उद्देश्य से रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । इस मौके पर आमजन को कोरोना से सुरक्षा व सजग रहने प्रति कस्बे में माईक के माध्यम से आवश्यक जानकारी देख कर भी जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं । इस अवसर पर नगरपालिका सहायक अभियंता कृपाल निमेष वीरेंद्र जैन राजवीर सिंह आदि कर्मचारी मौजूद थे।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

Share This Article