बहरोड़ (राजस्थान) :- देश पर थोपे गए आपातकाल यानी काले दिन को लेकर सांसद कार्यालय बहरोड पर चर्चा करते हुए बहरोड और बड़ोंद मंडल अध्यक्ष बताया की तत्कालीन सरकार द्वारा 25 जून 1975 को आपातकाल को देश पर जबरदस्ती लागू कर देश की आत्मा को कुचलने का काम करते हुए जो नुकसान देश को हुआ वह कभी भुलाया नहीं जा सकता और न हीं कभी माफ किया जा सकता है। सुनील प्रवक्ता ने अपनी बात रखते हुए बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सत्ता सुख और अपनी हुकूमत के लिए जबरन देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्या करने का जो घिनोना कार्य किया उसको देश कभी भूल नहीं सकता । इस दौरान बहरोड मंडल अध्यक्ष संजय मीर , बडोद मंडल अध्यक्ष रविकांत शर्मा , जिला संयोजक ओबीसी मोर्चा जिला उत्तर जले सिंह रावत , सुनील यादव प्रवक्ता, एमपीएस मन्नू सैनी, नमो नमो के जिला प्रभारी सुनील शर्मा , कार्यालय प्रभारी लोकेश यादव, एडवोकेट बिरेंदर यादव, एडवोकेट जगजीत यादव, जितेंद्र यादव , राजेश यादव, कपिल यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।