डीग(राजस्थान) – डीग उपखंड की खोह थाना पुलिस ने थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर के नेतृत्व में सोमवार की मध्य रात्रि में नाकाबंदी कर एक कार से 300 लीटर हथकढ़ शराब जप्त कर शराब तस्कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने बताया है कि सोमवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि सीकरी की ओर से अवैध शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है। जिस पर उन्होंने स्वयं मय जाप्ता के नाकाबंदी शुरू कर दी ।रात्रि करीब 12 बजे और सीकरी की ओर से एक काले रंग की स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस ने बमुश्किल रुकवाया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 6 बोरा अवैध हथकढ़ शराब से भरी थैलियों से भरे मिले। जिस पर पुलिस ने एक -एक लीटर हथकढ़ शराब से भरी 300 थैलियां मैं 300 लीटर हथकढ़ शराब कार सहित जप्त कर शराब तस्कर कार चालक बाबूलाल पुत्र नेमी भाडभूजा निवासी भोजपुर थाना गोपालगढ़ जिला भरतपुर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शराब तस्कर ने बताया है कि उक्त हथकढ़ शराब वह सीकरी क्षेत्र से उपखंड के गांव परमदरा में बेचने के लिए लाया था।