डीग(राजस्थान) – डीग के गांव कोरेर में रविवार को नरेगा कार्य स्थल पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला श्रमिक तेज धूप के कारण कार्य के दौरान अचानक जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई ।मेट एंबुलेंस बुलाकर तत्काल अचेत महिला श्रमिक को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।
बताया जाता है कि गांव कोरेर में जल संसाधन विभाग द्वारा मनरेगा के अंतर्गत लखन माइनर की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। जिस पर करीब 90 श्रमिक कार्यरत हैं। लेकिन विभाग द्वारा कार्यस्थल पर ना तो तेज धूप से बचाव के श्रमिको के लिए छाया की कोई व्यवस्था की गई है। और ना ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए हैं। जिसके चलते रविवार की दोपहर करीब 12 बजे तेज गर्मी और कड़क धूप के चलते देवी पत्नी सुरेंद्र सेन मिट्टी की परात ले जाते हुए अचानक जमीन पर गिर कर अचेत हो गई ।तो श्रमिको में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मेट पारस सिंह और जल संसाधन विभाग के कार्मिक पूरन सिंह ने एंबुलेंस बुलाकर अचेत महिला श्रमिक को उपचार के लिए सीएचसी कुम्हेर भिजवाया गौरतलब है तेज गर्मी और कड़क धूप के कारण पूर्व में भी यहां कार्य के दौरान पदम सिंह और बल्लो प्रजापति नामक श्रमिको की तबीयत भी इसी प्रकार खराब हो चुकी है ।मनरेगा श्रमिकौ ने जिला कलेक्टर से तेज गर्मी को देखते हुए गर्मी के मौसम में कार्य का समय फिलहाल प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे के स्थान पर प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक करने की मांग की है।