दिल्ली, 7 अप्रैल: चांदनी चौक लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने अपने चुनाव संपर्क अभियान के तहत आज RWA, पंजाबी समाज, सिख समाज, पूर्वांचल समाज और प्रबुद्ध नागरिक समाज के लोगों के साथ संवाद किया। जिसके लिए वो दिल्ली के शालीमार बाग, कल्याण विहार, डेरावाला नगर, मॉडल टाउन और गुजरावाला पहुंचे, जहां निगम पार्षद, मंडल अध्यक्ष , जिलाध्यक्ष समेत RWA और प्रबुद्ध नागरिक समाज के लोग उनके स्वागत के लिए सुबह से ही इंतजार कर रहे थे, रविवार होते हुए भी सभी कार्यक्रम में 250 से ज्यादा लोगो मौजूद रहे।
अपने संवाद में खंडेलवाल ने कहा की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है मैं उसे टूटने नहीं दूंगा, मैं अपने सभी निगम पार्षद, मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर अच्छा और सच्चा काम करूंगा, वही पंजाबी समाज, सिख समाज, पूर्वांचल समाज और प्रबुद्ध नागरिक समाज के लोगों को संदेश देते हुए श्री खंडेलवाल ने कहा, सांसद एक पालक होता है, और एक पालक चाहे तो वो कुछ भी कर सकता है, बस जरूरत है एक ईमानदार कोशिश की।
वहीं दोपहर में खंडेलवाल शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली के राम नगर एवं रूप नगर पहुंचे। जहां मौजूद लोगों में उन्हें लेकर बेहद ही ज्यादा जोश देखने को मिला, तो वहीं मातृशक्ति ने श्री खंडेलवाल का फूलमाला और पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। साथ ही महिला मोर्चा की बहनों ने उनके साथ अगामी लोकसभा चुनाव 2024 में PM मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की जीत के लिए शपथ ग्रहण की।इस दौरान श्री खंडेलवाल ने मातृ शक्ति से मिले प्रेम भाव धन्यवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और उनके निवारण के लिए आश्वस्त किया।
तो वहीं शाम को श्री खंडेलवाल माता की चौकी में हिस्सा लेने के लिए अशोक विहार फेज 2 पहुंचे। जहां भक्तो के साथ वो माता की चौकी का आनंद लिया। ओर इसके बाद सिख समाज के लोगों संग खास बातचीत की। अपने संवाद में श्री खंडेलवाल ने कहा, मै चांदनी चौक लोकसभा में आने वाली RWA को मजबूत करना चाहता हूं, जिसके लिए मेरी पूरी टीम दिनरात मेहनत करेगी।
चांदनी चौक से प्रत्याशी श्री प्रवीण खंडेलवाल लगातार दिल्ली की जनता के बीच जाकर PM मोदी की गारंटी पहुंचाने का काम कर रहे है, जिससे तीसरी बार भी मोदी सरकार सत्ता में आ सके।