उन्नाव :- बीते दिन जनपद उन्नाव के औरास में महिला व दो बच्चों की हत्या रहस्यमई तरीके से एक कर दी गई थी जिसको लेकर उन्नाव पुलिस अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है ना ही उसकी जांच किसी नतीजे पर पहुंच पाई है जिसको लेकर लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोंन एसएन साबत को भी घटनास्थल पर आना पड़ा। इस पूरी घटना क्रम को देखा और अधिकारयों से इस घटना की पूरी जानकारी ली फिलहाल फॉरेंसिक जांच चल रही है पूछताछ की जा रही है वंही आईजी का भी कहना था कि जल्द ही हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे|
Vo1- बता दें की बीते दिन उन्नाव जनपद के औरास थाना में एक ट्रिपल मर्डर हुआ थी जिस से गाँव में दहसत का माहौल हो गया था महिला व दो बच्चों की गला दबा कर हत्या की गयी थी मौके पर एसपी व सीओ सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुच कर गाँव में सांति बनाये रखे थे फिलहाल जांच हो रही है अब देखना ये होगा की आईजी के आने के बाद हत्या कब सलाखों के पीछे होंगे।
