कानपुर नगर।
प्रदेश सरकार द्वारा 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक संचालित आयुष्मान भारत विशेष अभियान में कानपुर नगर ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। जनपद में अब तक कुल 3589 आयुष्मान कार्ड स्वीकृत किए जा चुके हैं, जो अभियान के दौरान प्रदेश में सर्वाधिक संख्या है।
टॉप-10 जिलों की ताज़ा रैंकिंग (स्वीकृत कार्डों के आधार पर):
- कानपुर नगर – 3,589
- महराजगंज – 2,619
- हरदोई – 2,397
- कुशीनगर – 2,175
- बागपत – 1,542
- खीरी (लखीमपुर) – 1,826
- प्रतापगढ़ – 1,491
- एटा – 1,449
- बरेली – 1,434
- सीतापुर – 1,252
अभियान के तहत जनपद में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ने के लिए प्रतिदिन 67 शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें 22 ग्रामीण और 45 नगरीय क्षेत्रों में स्थापित हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत भवनों और नगरीय इलाकों में कोटेदार की दुकानों तथा 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आशा कार्यकर्ता ड्यू लिस्ट के आधार पर घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों को शिविरों तक लेकर आ रही हैं।
डिप्टी सीएमओ डॉ. आर.पी. यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार फील्ड में सक्रिय हैं और पात्र लाभार्थियों के कार्ड मौके पर ही बनवाए जा रहे हैं। पहले पांच दिनों में ही 3589 कार्ड तैयार किए जा चुके हैं। नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक आशा को प्रतिदिन कम से कम पाँच आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र लाभार्थी आयुष्मान योजना से वंचित न रहे। सभी शिविरों को निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित कराया जा रहा है और कार्ड बनाने की प्रक्रिया की दैनिक समीक्षा भी की जा रही है, ताकि समयबद्ध लक्ष्य पूरा हो सके।