कानपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बिठूर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात रतनपुर सब्जी मंडी (पनकी) से घर लौट रहे एक साड़ी व्यापारी से तमंचे के बल पर लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
कुरसौली निवासी अमित गुप्ता, जिनका रतनपुर मंडी में साड़ियों का शोरूम है, रात में बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान एल्डिको कॉलोनी के पीछे स्थित सुनसान सड़क पर एक बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली।
बदमाशों में से एक ने अमित पर तमंचा तानते हुए शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने उनका बैग और मोबाइल फोन छीन लिया। बैग में 15 हजार रुपये नकद, मरम्मत के लिए रखे गए दो जोड़ी टूटे हुए सोने के झाले और एक सोने की अंगूठी रखी हुई थी।
वारदात के बाद पीड़ित ने एक राहगीर के मोबाइल से डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कल्याणपुर और बिठूर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने गुरुवार दोपहर टिकरा चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
फिलहाल पुलिस एल्डिको क्षेत्र और रतनपुर मार्ग पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
