महाराजपुर में 31 बीएलओ ने समय से पहले पूरा किया एसआईआर, नर्वल एसडीएम ने किया सम्मान

admin
By
admin
1 Min Read

कानपुर नगर।  विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के 31 बूथ लेवल अधिकारियों ने अपने-अपने बूथों पर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर प्रशासनिक व्यवस्था को बड़ी मजबूती दी है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर नर्वल एसडीएम एवं महाराजपुर विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विवेक मिश्रा द्वारा सभी बीएलओ को सम्मानित किया गया।

सम्मानित किए गए बीएलओ में उमेश सिंह, अक्षय पाल, अनुराधा शुक्ला, देश दीपक श्रीवास्तव, रेनू यादव, विमल कुशवाहा, विमल राजपाल, सुमित्रा साहू, विष्णु कुमार पाण्डेय, सुधा कुमारी, अन्नपूर्णा शाक्य, सुन्दर लाल, सीमा सिंह, सरिता, अनीता बघेल, प्रतिमा कौमिदी, मंजू देवी, विनीता देवी, शालनी भदौरिया, गीता देवी, इंदु, साधना यादव, मन्ना सिंह, अर्चना यादव, नीलम शुक्ला, रंजना यादव, कैलाश कुमार, लक्ष्मी सिंह तथा मंजूषा देवी सहित अन्य बीएलओ शामिल रहे।

एसडीएम विवेक मिश्रा ने सभी बीएलओ की सराहना करते हुए कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण निर्वाचन कार्य को समय से पूर्व और शत-प्रतिशत पूर्ण करना उनकी कर्तव्यनिष्ठा और प्रशासनिक प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने सभी बीएलओ का उत्साहवर्धन करते हुए आगे भी इसी निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया।

Share This Article