दुबई: IPL के 13वें संस्करण के प्लेऑफ दुबई और अबु धाबी में खेले जाएंगे जबकि फाइनल 10 नवम्बर को दुबई में होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को टूर्नामेंट के प्लेऑफ कार्यक्रम की घोषणा की। आईपीएल अपने लीग दौर के आखिरी चरण से गुजर रहा है।
बीसीसीआई ने बताया कि पहला क्वालीफायर पांच नवम्बर को पहले और दूसरे नंबर की टीमों के बीच दुबई में खेला जाएगा। छह नवम्बर को अबु धाबी में तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर होगा जबकि आठ नवम्बर को अबु धाबी में ही क्वालीफायर एक की पराजित टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच क्वालीफायर दो मुकाबला होगा।
आईपीएल का फाइनल क्वालीफायर एक और क्वालीफायर दो की विजेता टीमों के बीच 10 नवम्बर को दुबई में खेला जाएगा।