यूएई: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रन से शिकस्त दी। खराब शुरुआत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन ही बना सकी।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । बल्लेबाजी का क्रम पृथ्वी शा और शिखर धवन ने संभाला ।पृथ्वी शा बिना खाता खोले ही आउट हो गए ।जिससे दिल्ली पर शुरुआती दबाव बना लेकिन शिखर धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 2 छक्के और 6 चौके की मदद से 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली । कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों में 2 छक्के और तीन चौके की मदद से 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली ।और टीम का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन पर निर्धारित किया।
राजस्थान की लड़खड़ाती पारी
इधर राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी की शुरुआत शानदार हुई। जिसमें बेन स्टोक्स 35 गेंदों में छह चौके की मदद से 41 रन बनाए। तथा बटलर ने 9 गेंदों में 1 छक्के और तीन चौके की मदद से 22 रन बनाए ।इसके बाद स्टीव स्मिथ मात्र 1 रन पर ही आउट हो गए। तथा संजू सैमसन( 25) और उथप्पा ने (28 )रन बनाए ।इसके बाद टीम पूरी तरीके से लड़खड़ा गई। और एक भी खिलाड़ी लंबी पारी नहीं खेल सके। जिससे राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन पर ही सिमट गई।
बेहतरीन गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आज शानदार गेंदबाजी हुई ।राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। तथा दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से तुषार देशपांडे चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए तथा नॉर्टजे ने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए।
नॉर्टजे मैन ऑफ द मैच
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नॉर्टजे ने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए ।तथा आज के मैच का उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।