रफाह पर फिर ​बरसा इजराइली बारूद – NewsKranti

रफाह पर फिर ​बरसा इजराइली बारूद

admin
By
admin
1 Min Read

हमास और उसके सहयोगियों को पूरी तरह से खत्म करने की प्रतिबद्धता के साथ फिर एक बार इजराइल ने बुधवार को दक्षिणी गाजा शहर रफाह में हमले किये है।

हमास पर अपने युद्ध में नागरिकों की मौत पर बढ़ती चिंता के बावजूद इजरायल ने अपनी कार्रवाई बदलने का कोई संकेत नहीं दिखाया है जिसके कारण युद्धविराम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों में रूकावट आ रही है।

रफाह में मीडिया की ओर से आज तड़के नए हमलों की सूचना दी। इसके कुछ ही घंटों बाद प्रत्यक्षदर्शियों और एक फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्र ने कहा कि इजरायली टैंक शहर के मध्य में घुस गए हैं। एक स्थानीय नागरिक अब्दुल खतीब ने कहा, “लोग इस समय अपने घरों के अंदर हैं क्योंकि जो कोई भी आगे बढ़ता है उसे इजरायली ड्रोन से गोली मार दी जा रही है।”

- Advertisement -
Share This Article