IIT कानपुर, IIM कलकत्ता और IIT मद्रास का संयुक्त प्रयास — उद्योग 4.0 के लिए तैयार करें भविष्य के लीडर्स! – NewsKranti

IIT कानपुर, IIM कलकत्ता और IIT मद्रास का संयुक्त प्रयास — उद्योग 4.0 के लिए तैयार करें भविष्य के लीडर्स!

admin
By
admin
3 Min Read

कानपुर, 13 नवम्बर 2025: भारत का विनिर्माण क्षेत्र एक नए मोड़ पर है। वैश्विक प्रतिस्पर्धा, सस्टेनिबिलिटी और नवाचार (innovation) के इस दौर में ऐसे लीडर्स की आवश्यकता है जो रणनीतिक सोच को तकनीकी और संचालनात्मक उत्कृष्टता के साथ जोड़ सकें।

ऐसे ही लीडर्स को तैयार करने के उद्देश्य से भारतीय प्रद्योगिक संस्थान कानपुर, भारतीय प्रबंध संस्थान कलकत्ता और भारतीय प्रद्योगिक संस्थान मद्रास ने मिलकर पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर एग्ज़ीक्यूटिव्स फॉर विजनरी लीडरशिप इन मैन्युफैक्चरिंग (PGPEX-VLM) शुरू किया है। यह एक वर्ष का पूर्णकालिक, आवासीय कार्यक्रम है, जो अनुभवी इंजीनियरों और मैन्युफैक्चरिंग व संबद्ध क्षेत्रों के पेशेवरों के लिए बनाया गया है।

यह कोर्स उद्योग, कॉनफिडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII), जापान इंटरनैसन कॉपरेशन एजेंसी (JICA), औद्योगिक एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) और शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार जैसी संस्थाओं के सहयोग से तैयार किया गया है।
यह कार्यक्रम देश की तीन प्रमुख संस्थाओं की विशेषज्ञता को एक साथ लाता है — प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस में आईआईटी कानपुर, बिजनेस एक्सीलेंस में आईआईएम कलकत्ता, और प्रोसेस एक्सीलेंस में आईआईटी मद्रास। यह सहयोग प्रबंधकीय कौशल (managerial acumen), टेक्निकल डेप्थ और प्रोसेस इनोवेशन को एक साथ जोड़ता है, जिससे प्रतिभागियों को भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग परिवर्तन का नेतृत्व करने की क्षमता मिलती है।

- Advertisement -

इस कार्यक्रम में 1,170 से अधिक घंटों की कक्षा शिक्षण, इंडस्ट्री केस स्टडी, सिमुलेशन और प्रोजेक्ट शामिल हैं। कोर्स के मुख्य विषयों में — रणनीतिक प्रबंधन और नेतृत्व, संचालन और सप्लाई चेन उत्कृष्टता, उत्पाद डिज़ाइन और ऑटोमेशन, उन्नत मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम और गुणवत्ता प्रबंधन, तथा डेटा एनालिटिक्स और तकनीकी-आधारित निर्णय – निर्माण शामिल है।
प्रतिभागियों को इंडस्ट्री इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा ताकि वे अपने सीख को वास्तविक औद्योगिक चुनौतियों पर लागू कर सकें। इस कार्यक्रम की विशेषता जापान में अंतरराष्ट्रीय अध्ययन-अनुभव है, जहां प्रतिभागियों को विश्वस्तरीय मैन्युफैक्चरिंग प्रथाओं, लीन प्रोडक्शन सिस्टम और तकनीकी नवाचारों का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा — जो जापानी उद्योग की पहचान है।

PGPEX-VLM कार्यक्रम उन मिड से सीनियर-लेवल पेशेवरों और अनुभवी इंजीनियरों के लिए सही है, जिनके पास कम से कम 4.5 वर्ष का अनुभव है और जो अपनी नेतृत्व क्षमताओं को मजबूत करना, बेस्ट प्रैटक्टिस सीखना, तथा बड़े स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

अधिकतम अनुभव सीमा 10 वर्ष है (यदि उम्मीदवार किसी संगठन द्वारा प्रायोजित नहीं है)।
कार्यक्रम पूरा करने वाले प्रतिभागियों को आईआईटी कानपुर, आईआईएम कलकत्ता और आईआईटी मद्रास — तीनों संस्थानों का एम्ल्यूमनाई स्टेटस मिलेगा, जिससे उन्हें एक व्यापक और प्रतिष्ठित प्रोफेशनल नेटवर्क का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक प्रोग्राम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवम्बर 2025 है। एलिजिबिलिटी क्राईटेरिया, चयन क्राईटेरिया, और आवेदन प्रक्रिया के लिए कृपया इस लिंक पर जाएं: 🌐 https://iitk.ac.in/doms/vlm/

Share This Article