उत्तर प्रदेश :: संभल हिंसा की जांच करने तीन सदस्यीय टीम संभल पहुंची है। संभल हिंसा की जांच करने तीन सदस्यीय आयोग की टीम संभल पहुंची है। जहां 24 नंबर को हुई पत्थर बाजी आगजनी और हिंसा के बाद हिंसा में हुई पांच मौत के बाद आयोग का गठन किया गया था। हिंसा की जांच करने रविवार को तीन सदस्य आयोग की टीम संभल पहुंची है। टीम को भारी सुरक्षा घेरे के बीच हिंसा की जगह का मुआयना कराया जा रहा है।
टीम के साथ जिले के आला अधिकारी डीएम एसपी के साथ कमिश्नर भी मौजूद है, जो घटनास्थल के बारे में टीम को विस्तृत जानकारी दे रहे हैं और बता रहे हैं कि कहां क्या हुआ था आयोग की तीन सदस्य टीम हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है। आयु को 2 महीने में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है इस पूरे मामले पर आयोग की टीम कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती ,आयोग की टीम के निरीक्षण के दौरान संभल में भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।
आपको बता दें कि शाही जामा मस्जिद के आसपास गुजर ने वाले लोगों की जांच की जा रही है। संभल हिंसा के बाद प्रशासन कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहता इसलिए हर कदम फुक फूंक कर रख रहा है और सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से देख रहा है।
रिपोर्ट : सीताराम कुशवाहा