कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से संचालित हो रहे करीब 1500 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय निवेश घोटाले में कमिश्नरी पुलिस ने अब अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। महाठग रविंद्रनाथ सोनी की गिरफ्तारी के बाद अब उसके मुख्य सहयोगियों—सूरज जुमानी, गुरमीत कौर और दिव्या—के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। ये तीनों ब्लूचिप व अन्य सहयोगी कंपनियों में डायरेक्टर और मैनेजर जैसे अहम पदों पर रहकर ठगी के साम्राज्य को चला रहे थे।
15 FIR और विदेशी निवेशकों की शिकायतें
दिल्ली के मालवीय नगर निवासी रविंद्रनाथ सोनी पर शुरुआत में 42.29 लाख की ठगी का आरोप था, लेकिन जांच की परतें खुलते ही यह आंकड़ा 1500 करोड़ के पार पहुंच गया है। अब तक 15 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि दुबई और मलेशिया समेत कई देशों के पीड़ितों ने ईमेल के जरिए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। सोमवार को कई पीड़ितों के पुलिस कमिश्नर से मिलने की संभावना है।
मशहूर हस्तियों पर भी शिकंजा: खली को रिमाइंडर
इस घोटाले के प्रचार-प्रसार में शामिल मशहूर हस्तियों को भी एसआईटी ने रडार पर लिया है। अभिनेता सोनू सूद ने अपने अधिवक्ताओं के जरिए नोटिस का जवाब दे दिया है, लेकिन रेसलर खली की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस अब खली को रिमाइंडर भेजने की तैयारी में है। जांच के दौरान एक एल्बम भी मिली है जिसमें दीपिका पादुकोण, जैकलिन फर्नाडिस और डिनो मोरिया जैसी हस्तियां ठगों के साथ नजर आ रही हैं।
ED करेगी पैसों के लेन-देन की जांच
मामले की गंभीरता और भारी-भरकम रकम को देखते हुए कानपुर पुलिस अब इस केस को प्रवर्तन निदेशालय को सौंपने जा रही है। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल और ईडी के अधिकारियों के बीच प्राथमिक बातचीत हो चुकी है। एसआईटी ने रविंद्रनाथ और उसके रिश्तेदारों के कुल 34 बैंक खातों का पता लगाया है, जो भारत और दुबई समेत कई देशों में फैले हुए हैं।
लुकआउट नोटिस: भागने के रास्ते बंद
एडीसीपी पूर्वी अंजलि विश्वकर्मा ने पुष्टि की है कि गुरमीत कौर (मुंबई), दिव्या (दिल्ली) और सूरज जुमानी (दक्षिण भारत) के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जा रहा है ताकि वे देश छोड़कर न भाग सकें। यह नोटिस देश के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को भेजा जाएगा।
