कलयुगी गुरु की करतूत: कानपुर में कोचिंग संचालक ने छात्रा से किया दुष्कर्म, विरोध पर पूरे परिवार को खत्म करने की दी धमकी
कानपुर। शहर में अभी गैंगरेप के आरोपियों की तलाश जारी ही थी कि किदवई नगर इलाके से मानवता को शर्मसार करने वाली एक और वारदात सामने आई है। यहाँ एक ‘ब्राइट कोचिंग इंस्टीट्यूट’ चलाने वाले शिक्षक ने अपनी ही 10वीं की छात्रा के साथ हैवानियत की हदें पार कर दीं। आरोपी शिक्षक पिछले एक महीने से छात्रा को डरा-धमकाकर कोचिंग सेंटर में ही उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मां के सामने फूट-फूटकर रोई बेटी, तब खुला राज
घटना का खुलासा गुरुवार को हुआ जब 15 वर्षीय पीड़िता ने कोचिंग जाने से साफ इनकार कर दिया। माँ के कड़ाई से पूछने पर छात्रा फूट-फूटकर रोने लगी और अपनी आपबीती सुनाई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी देवेंद्र पटेल, जो कि उसके स्कूल में भी पढ़ाता है, दिसंबर 2025 से ही उसके साथ कोचिंग सेंटर में जबरन शारीरिक संबंध बना रहा था।
परिवार को जान से मारने की धमकी देकर कराया चुप
पीड़िता के मुताबिक, जब उसने पहली बार विरोध किया तो आरोपी ने उसे और उसके छोटे भाई व माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने छात्रा से कहा कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। इसी डर के कारण नाबालिग छात्रा एक महीने तक खामोश रहकर प्रताड़ना सहती रही।
विरोध करने पर परिजनों को ही दी धमकी
जब छात्रा के पिता शिकायत लेकर कोचिंग पहुंचे, तो आरोपी देवेंद्र पटेल के हौसले इतने बुलंद थे कि उसने उल्टा छात्रा पर ही झूठे आरोप लगाकर फंसाने की धमकी दे डाली। इसके बाद पीड़ित परिवार ने किदवई नगर थाने में न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस की कार्रवाई: आरोपी सलाखों के पीछे
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी देवेंद्र पटेल के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो (POCSO) एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। शुक्रवार को आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।
