कानपुर जलनिगम द्वारा पनचक्की चौराहे के नीचे से गुजरने वाली मुख्य जल आपूर्ति पाइपलाइन में मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। जलनिगम के इस मरम्मत कार्य के चलते यातायात पुलिस ने सुरक्षा और कार्य की गति बनाए रखने के उद्देश्य से 15 दिसंबर (सोमवार) से 18 दिसंबर (गुरुवार) तक चार दिनों के लिए इस महत्वपूर्ण चौराहे पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे इन चार दिनों में डायवर्जन व्यवस्था का पालन करें।
प्रमुख मार्ग और वैकल्पिक रूट (डायवर्जन विवरण)
यातायात पुलिस द्वारा जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, शहर के विभिन्न हिस्सों से पनचक्की चौराहे की ओर आने वाले यातायात के लिए निम्नलिखित प्रमुख बदलाव किए गए हैं:
जाजमऊ, बीमा चौराहा और सर्किट हाउस की ओर से आने वाला यातायात:
इन क्षेत्रों से आने वाले वाहन जो जैपुरिया स्कूल या नया पुल की तरफ जाना चाहते हैं, उन्हें सीधे पनचक्की की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
वैकल्पिक मार्ग: ये सभी वाहन राकेट तिराहे से अपनी दिशा बदलकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
शुक्लागंज और उन्नाव की ओर से आने वाला यातायात:
शुक्लागंज-उन्नाव की ओर से आने वाले वे वाहन, जिन्हें झाड़ी बाबा पड़ाव और पनचक्की होते हुए घंटाघर की ओर जाना है, वे अपने सामान्य रूट का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
वैकल्पिक मार्ग: ये वाहन झाड़ी बाबा तिराहे से दाहिने मुड़कर क्रमशः किला तिराहा, चार्लिस चौराहा, फूलबाग चौराहा और नरोना चौराहा होते हुए आगे बढ़ सकेंगे।
सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
यातायात पुलिस ने डायवर्जन के दौरान नागरिकों को होने वाली किसी भी असुविधा या मार्गदर्शन के लिए तुरंत मदद प्रदान करने हेतु दो विशेष कंट्रोल रूम नंबर जारी किए हैं। किसी भी प्रकार की सहायता या मार्ग संबंधी जानकारी के लिए वाहन चालक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर: 9305104340
ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर: 9305104387
