लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कानपुर के नागरिकों के पास एक सुनहरा अवसर है। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०/रा०) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि 1 जनवरी, 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर ‘विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान’ की शुरुआत हो चुकी है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने और किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए 6 फरवरी, 2026 तक आवेदन किए जा सकते हैं।
चार दिन लगेंगे विशेष शिविर: घर के पास होगा पंजीकरण
प्रशासन ने जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए जनवरी और फरवरी माह में चार विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की हैं।
- 17 जनवरी (शनिवार)
- 18 जनवरी (रविवार)
- 31 जनवरी (शनिवार)
- 01 फरवरी (रविवार)
इन तारीखों पर जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर बी०एल०ओ० (BLO) सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक मौजूद रहेंगे। नागरिक ऑनलाइन (Voter Helpline App/Portal) या ऑफलाइन माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
18 वर्ष की आयु वाले युवाओं के लिए विशेष प्रावधान
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जो युवा 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूरे कर रहे हैं, वे फॉर्म-6 भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके अलावा, जो युवा वर्ष 2026 में ही 1 अप्रैल, 1 जुलाई या 1 अक्टूबर को 18 वर्ष के होने वाले हैं, वे भी अग्रिम रूप से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए ‘मिशन मोड’ में काम
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई ‘जिला मॉनिटरिंग कमेटी’ की बैठक में दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि:
- डेटा इंटीग्रेशन: यूडीआईडी (UDID) कार्ड और एलिम्को (ALIMCO) के लाभार्थियों की सूची का मिलान कर दिव्यांगों की पहचान की जाए।
- दिव्यांग आइकॉन: अन्य दिव्यांगों को प्रेरित करने के लिए समाज से ‘दिव्यांग आइकॉन’ चुने जाएंगे।
- शत-प्रतिशत नामांकन: यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जनपद का एक भी पात्र दिव्यांग मतदाता सूची से न छूटे।
बैठक में एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार सहित अन्य निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने सभी राजनैतिक दलों और नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान का लाभ उठाएं और मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाने में सहयोग करें।
