मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपनी आने वाली फिल्म ‘इंदु की जवानी’ के लिये गाजियाबादी भाषा सीख रही है।
कियारा आडवाणी फिल्म ‘इंदु की जवानी’ के लिए काफी कुछ नया सीख रही हैं। वह इस फिल्म में अपने किरदार को रियल दिखाने के लिए भी तैयारियां कर रही हैं। कियारा अपने किरदार को लेकर गाजियाबाद की आम बोलचाल वाली भाषा सीख रही हैं।
कियारा ने बताया, “अबीर को पता है कि इंदु कैसे चलती, बोलती है। साथ ही उन्होंने फिल्म के लिए अच्छे डायलॉग भी लिखे हुए हैं, जिससे फिल्म में और भी जान आ जाएगी। हमने शूटिंग के पहले करीब दो महीनों तक एक साथ समय बिताया, ताकि मैं अपने किरदार इंदु के बारे में अच्छी तरह जान सकूं।”
Also Read: ‘पठान’ के लिये 15 करोड़ की फीस लेगीं दीपिका पादुकोण
फिल्म के गाने का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर वीडियो में कियार ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। कियारा ने इस टीजरो को इस्टाग्राम पोस्ट में शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “’नमस्कार जी, मैं किआरा यानी इंदू गुप्ता. अब क्या बताऊं, नाचते नाचते #हीलेंटूट गयी. टीजर सामने आ चुका है। गाना 27 नवंबर को रिलीज होने वाला है