अबुधाबी: मुंबई इंडियंस ने अपनी धमाकेदार पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया। कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम (16.5) ओवर में 149 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी का क्रम त्रिपाठी और शुभ्मन गिल ने संभाला त्रिपाठी 7 रन बनाकर ही आउट हो गए तथा शुभ मान गिल ने 23 गेंदों में दो चौके की मदद से 21 रन बनाए। मोरगन ने नाबाद 39 रन बनाए तथा कम्मिन्स ने टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 36 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौके की मदद से 53 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। तथा टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बनाए।
जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तथा बल्लेबाजी का क्रम कप्तान रोहित शर्मा और डिकॉक ने धमाकेदार शुरुआत की। रोहित शर्मा 36 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौके की मदद से 35 रन बनाए ।तथा डिकॉक ने 44 गेंदों में 3 छक्के और 9 चौके की मदद से नाबाद 78 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 10 और हार्दिक पांड्या ने 21 रन बनाकर (16.5) ओवर में ही 149 रन बनाकर।
डिकॉक बने मैन ऑफ द मैच
मुंबई इंडियंस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डिकॉक ने धमाकेदार पारी खेली ।डिकॉक ने 44 गेंदों में 3 छक्के और 9 चौके की मदद से 78 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। तथा टीम को विजय दिलाई और आज के मैच का उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।