पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के लाल की मौत, फरवरी में ही हुई थी शादी – NewsKranti

पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के लाल की मौत, फरवरी में ही हुई थी शादी

By
2 Min Read

कानपुर : मंगलवार दोपहर को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई लोगों के मारे जाने की संभावना है। हमले में कानपुर के रघुवीर नगर हाथीपुर निवासी 31 वर्षीय शुभम भी शामिल हैं। शुभम की फरवरी में ही शादी हुई थी। वह अपने परिजनों के साथ घूमने गए थे।  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने कानपुर के एक परिवार पर गहरा शोक ला दिया है। इस हमले में महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर निवासी संजय द्विवेदी के इकलौते बेटे शुभम द्विवेदी की मौत हो गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि चंदन आटा चक्की प्रतिष्ठान के मालिक संजय द्विवेदी के पुत्र की आतंकवादियों की गोली लगने से मौत हो गई है।
इस दुखद घटना से पूरे हाथीपुर क्षेत्र में मातम का माहौल है। शुभम की असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

फ़रवरी में हुई थी शादी

गौरतलब है कि शुभम का विवाह इसी वर्ष फरवरी माह में हुआ था। उनकी शादी को अभी कुछ ही महीने बीते थे कि यह दर्दनाक खबर आ गई। शुभम की मौत की खबर जैसे ही कानपुर पहुंची, परिवार और परिचितों में कोहराम मच गया। हर कोई शुभम की असमय मौत पर गहरा दुख व्यक्त कर रहा है। संजय द्विवेदी और उनके परिवार पर इस असहनीय क्षति का गहरा आघात लगा है।

Share This Article