रायसेन (उदयपुरा) :- भारतीय किसान संघ नरसिंहपुर के जिला उपाध्यक्ष साहब सिंह लोधी निवासी बंधा तहसील साईं खेड़ा जिला नरसिंहपुर उम्र 48 वर्ष ने पिछले वर्ष 15 अगस्त 2019 को बीड़ा उठाया था कि वह रोज एक पेड़ लगाएंगे।
आज दिनांक 24 जुलाई 2020 को साहब सिंह लोधी ने अपना 344वां पौधारोपण उदयपुरा की शिवलोक कॉलोनी में किया। इस अवसर पर उदयपुरा के वरिष्ठ समाजसेवी मनोज तोमर, साईं खेड़ा से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमी तेज सिंह तोमर, शिवदयाल लोधी, राम मोहन रघुवंशी, रेवा शंकर भार्गव, नर्मदा उमरे, महेश लोधी ,भानु प्रताप लोधी आदि उपस्थित रहे।
साहब सिंह लोधी ने बताया कि वह 15 अगस्त 2019 से रोज एक वृक्ष लगाते हैं। साहब सिंह लोधी के द्वारा प्रदेश के विभिन्न भागों में वृक्षारोपण किया गया है। साहब सिंह लोधी एक किसान के साथ-साथ एक बेटे और तीन बेटियों के पिता है।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण में लगातार अस्थिरता पैदा हो रही है। इसी चीज से प्रेरणा लेकर मैंने वृक्षारोपण का यह बीड़ा उठाया है। नरसिंहपुर जिले के साथ-साथ यह पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय भी बना हुआ है। साथ ही प्रदेश और देश में इस पहल की काफी सराहना की जा रही है।
रिपोर्ट आशीष रजक