कारोबार आगे बढ़ाने के लिए 315 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण किए वितरित – NewsKranti

कारोबार आगे बढ़ाने के लिए 315 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण किए वितरित

admin
By
admin
2 Min Read

बीते दिनों एनआईसी के वीडियो कान्फेंस हाल में आयोजित वर्चुअल समारोह में 315 हितग्राहियों में से कोविड- प्रोटोकॉल के तहत 4 को सांकेतिक चेक वितरित किए गए |
इस दौरान नरसिंहगढ़ विधायक राजवर्धन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केदारसिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अग्रणी बैंक प्रबंधक रविशंकर सिंह, आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना, सहित हितग्राही एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे |
उल्लेखनीय है कि जिले मे अब तक 818 हितग्राहियों को स्ट्रीट वेण्डर के हितलाभ से लाभान्वित किया जा चुका है |

प्रथम चरण में 503 को ऋण वितरण किया गया था

द्वितीय चरण के तहत 315 को हितलाभ वितरित किए गए |
इस अवसर पर मुख्यमंत्री महोदय ने अपने संबोधन मैं स्ट्रीट वेण्डरों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर कार्य करने की बात कहीं |
कार्यक्रम में रामकरण, ममता बाई, कन्हैयालाल, एवं दिनेश चंद्र, को अतिथियों ने चेक प्रदान किए|
जिले के अलावा समस्त ब्लॉक स्तर पर एवं पंचायत स्तर पर भी हितग्राहियों ने ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लिया |

349 दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण

- Advertisement -

बगैर ब्याज के 10 हजार का ऋण

उल्लेखनीय है कि जिले से अब तक 818 हितग्राहियों को स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत लाभान्वित किया जा चुका है, प्रथम चरण में 503 वेण्डरों को ऋण वितरित किए गए थे|
वहीं द्वितीय चरण में 315 को हितलाभ वितरित किया गया है|
आपको बता दें कि इस योजना के तहत वेण्डरों को दस दस हजार का ऋण बगैर ब्याज के शासन द्वारा दिया जा रहा है |

रिपोर्ट- कमल चौहान

Share This Article