Lok Sabha Election 2024 : बिहार में एनडीए ने घोषित की सीट शेयरिंग, चिराग को मिली 5 सीटें – NewsKranti

Lok Sabha Election 2024 : बिहार में एनडीए ने घोषित की सीट शेयरिंग, चिराग को मिली 5 सीटें

चिराग पासवान के इंडी गठबंधन में जाने की अफवाहों के बीच में एनडीए ने बिहार में सीटों का बंटवारा कर दिया है। फिलहाल चाचा—भतीजा दोनों ही एनडीए के घटक दल बनें रहेंगे।

admin
By
admin
2 Min Read

लोक सभा चुनावों का बिगुल बजते ही सभी दलों ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। ऐसे में भाजपा ने बिहार में चिराग पासवान के एनडीए या इंडी गठबंधन में शामिल होने की अटकलों पर विराम देते हुए राज्य में अपनी सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दे कर एनडीए के घटल दलों को संतुष्ट कर दिया है।

बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि नीतीश कुमार की जेडीयू को 16, चिराग पासवान की पार्टी LJPR को 5 सीट, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सहित एनडीए के अन्य सहयोगियों को क्रमशः एक-एक सीट मिली है।

BJP बिहार में इन सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी बिहार में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, अररिया, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम जैसी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी।

- Advertisement -

JDU इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के खाते में वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद, सीवान जैसी सीटें गई है।

इन सीटों से लड़ेगे चिराग के उम्मीदवार

चिराग पासवान की पार्टी LJP(R) को वैशाली, हाजीपुर, खगड़िया, जमुई और समस्तीपुर सीटें मिली है। जीतन राम मांझी की पार्टी HAM के खाते में गया की सीट गई है, जबकि उपेंद्र कुशवाहा को काराकाट की सीट मिली है।

Share This Article