लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुबहरा गांव के बाहर स्थित सरसों के खेत में महिला का कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही नगराम पुलिस और एसीपी मौके पर पहुंचे और कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुबहरा गांव निवासी मजदूर पितम्बर की 30 वर्षीय पत्नी पूनम बीते 12 नवंबर से लापता थी। इस संबंध में महिला के मायके पक्ष द्वारा नगराम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
कंकाल मिलने की सूचना पाकर निगोंहा थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव से महिला के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। कंकाल के पास पड़ी साड़ी को पूनम की बताते हुए परिजनों ने पहचान का दावा किया और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि किसी ने पूनम की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कंकाल की शिनाख्त के लिए सभी कानूनी प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं। पोस्टमार्टम और DNA जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच कर रही है।
