Lucknow News: नगराम में खेत से मिला महिला का कंकाल, 20 दिन से लापता पूनम की हत्या की आशंका – NewsKranti

Lucknow News: नगराम में खेत से मिला महिला का कंकाल, 20 दिन से लापता पूनम की हत्या की आशंका

लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में सरसों के खेत से महिला का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। 20 दिन से लापता महिला के परिजनों ने साड़ी के आधार पर पहचान का दावा करते हुए हत्या की आशंका जताई है।

Saniya Soni
1 Min Read
Highlights
  • लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में सरसों के खेत से मिला कंकाल
  • 20 दिन पहले लापता हुई थी महिला पूनम
  • मायके पक्ष ने साड़ी से पहचान का दावा किया
  • मौके पर पहुंची पुलिस और ACP, जांच शुरू
  • परिजनों ने जताई हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
  • कंकाल की DNA जांच और पोस्टमार्टम की तैयारी

लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुबहरा गांव के बाहर स्थित सरसों के खेत में महिला का कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही नगराम पुलिस और एसीपी मौके पर पहुंचे और कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुबहरा गांव निवासी मजदूर पितम्बर की 30 वर्षीय पत्नी पूनम बीते 12 नवंबर से लापता थी। इस संबंध में महिला के मायके पक्ष द्वारा नगराम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

कंकाल मिलने की सूचना पाकर निगोंहा थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव से महिला के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। कंकाल के पास पड़ी साड़ी को पूनम की बताते हुए परिजनों ने पहचान का दावा किया और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि किसी ने पूनम की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया।

- Advertisement -

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कंकाल की शिनाख्त के लिए सभी कानूनी प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं। पोस्टमार्टम और DNA जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच कर रही है।

Share This Article