Magh Mela 2026: गंगा प्रदूषण पर प्रशासन का एक्शन, कानपुर में 108 फैक्ट्रियों की जांच, पनकी की केमिकल यूनिट सील – NewsKranti

Magh Mela 2026: गंगा प्रदूषण पर प्रशासन का एक्शन, कानपुर में 108 फैक्ट्रियों की जांच, पनकी की केमिकल यूनिट सील

माघ मेला से पहले गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए प्रशासन एक्शन मोड में है। कानपुर में 108 औद्योगिक इकाइयों पर छापेमारी की गई, जबकि नियमों का उल्लंघन करने पर पनकी की एक केमिकल फैक्ट्री को सील कर दिया गया।

admin
By
admin
2 Min Read
Highlights
  • माघ मेला 2026 को लेकर गंगा की स्वच्छता पर सख्ती
  • कानपुर में 7 जिलास्तरीय टीमों का निरीक्षण अभियान
  • 108 औद्योगिक इकाइयों की जांच
  • पनकी औद्योगिक क्षेत्र की केमिकल फैक्ट्री सील
  • बंदी रोस्टर और पर्यावरणीय मानकों की जांच
  • प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई
  • गंगा की अविरलता और निर्मलता पर जोर

कानपुर | माघ मेला 2026 | गंगा प्रदूषण

माघ मेला 2026 के दौरान गंगा नदी की स्वच्छता, अविरलता और निर्मलता बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में कानपुर में गंगा को प्रदूषित करने वाली औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया।

मंगलवार और बुधवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा गठित सात जिलास्तरीय टीमों ने शहर के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान 108 औद्योगिक इकाइयों की जांच की गई, जिनमें अधिकांश इकाइयां निर्धारित बंदी रोस्टर और पर्यावरणीय मानकों का पालन करती पाई गईं।

हालांकि, पनकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीकेम केमिकल्स फैक्ट्री में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। गंगा प्रदूषण से जुड़े नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।

- Advertisement -

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अजीत कुमार सुमन ने बताया कि माघ मेला के दौरान गंगा को प्रदूषित करने वाली किसी भी इकाई को बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी निगरानी और औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।

प्रशासन का साफ संदेश है कि माघ मेला के दौरान गंगा की पवित्रता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।

Share This Article