भागलपुर : बिहार में भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि जिले के ईस्माइलपुर क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी फूलो मंडल (40) अपने साथियों के साथ रंगरा गांव स्थित दुर्गा मंदिर की छत की ढ़लाई के लिये शनिवार की रात विद्युत संचालित कटर मशीन से पलाई बोर्ड काट रहा था। इस दौरान अचानक कटर मशीन में बिजली प्रवाहित होने से वह गंभीर रुप से झुलस गया। ग्रामीणों ने तत्काल फूलो मंडल को रंगरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
वार्ता