कानपुर। जाजमऊ स्थित एक टेनरी में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि टेनरी के एग्जॉस्ट फैन में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे निकली चिंगारी सीधे नीचे रखे केमिकल से भरे ड्रम पर गिर गई और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई। घबराए कर्मचारी समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा सके।
ग्रांड एण्ड संस एवं महबूब एण्ड संस नाम की यह टेनरी डिफेंस कॉलोनी निवासी मोहम्मद आबिद और उनके भाई की है। आबिद विदेश में रहते हैं, जबकि टेनरी का संचालन उनका परिवार करता है। जानकारी के अनुसार, यह टेनरी पूर्व विधायक हाजी इरफान सोलंकी के रिश्तेदारों की बताई जाती है।
धधकती आग की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और करीब कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में टेनरी में रखा लाखों रुपये का केमिकल, मशीनरी और तैयार माल जलकर राख हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी और क्षेत्र की कानून व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने कहा कि आग लगते ही जाजमऊ समेत कई फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियाँ पहुंचाई गईं।
प्राथमिक जांच में टेनरी मानकों में गंभीर लापरवाही सामने आई है। न तो आग बुझाने के उपकरण थे और न ही बाहर निकलने के लिए पर्याप्त रास्ते। फायर विभाग ने बताया कि यह निर्माण अग्नि सुरक्षा मानकों के विपरीत पाया गया, जिसके चलते टेनरी मालिक को नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही आसपास की अन्य टेनरियों की भी सुरक्षा जांच की जाएगी।