IPO के बाद Meesho के फाउंडर विदित आत्रे बने अरबपति | Meesho शेयर ने बनाया ऑल-टाइम हाई – NewsKranti

IPO के बाद Meesho के फाउंडर विदित आत्रे बने अरबपति | Meesho शेयर ने बनाया ऑल-टाइम हाई

Meesho IPO की शानदार लिस्टिंग और शेयर में आई जबरदस्त तेजी के बाद कंपनी के को-फाउंडर और CEO विदित आत्रे आधिकारिक तौर पर अरबपति क्लब में शामिल हो गए हैं। IPO प्राइस से अब तक शेयर 74% चढ़ चुका है।

admin
By
admin
3 Min Read
Highlights
  • Meesho IPO के बाद शेयर ने मचाया धमाल
  • को-फाउंडर Vidit Aatrey बने अरबपति
  • शेयर IPO प्राइस से 74% उछला
  • Meesho का मार्केट कैप ₹83,520 करोड़
  • विदित आत्रे के पास कंपनी की 11.1% हिस्सेदारी
  • SoftBank, Meta जैसे दिग्गज निवेशकों का समर्थन

Meesho IPO की सफलता ने भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में नया इतिहास रच दिया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho के को-फाउंडर और CEO विदित आत्रे अब आधिकारिक तौर पर अरबपति क्लब में शामिल हो गए हैं। इसकी वजह कंपनी के शेयर में आई जबरदस्त तेजी है, जिसने IPO के कुछ ही दिनों में नया ऑल-टाइम-हाई बना लिया है।

शेयर बाजार गिरा, लेकिन Meesho चमका

मंगलवार को जब शेयर बाजार में गिरावट का माहौल था, तब Meesho का शेयर तूफानी तेजी के साथ ₹193.44 के स्तर तक पहुंच गया। शेयर ने ₹173.57 पर ओपनिंग की और दिन में जबरदस्त उछाल दिखाया। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप ₹83,520 करोड़ तक पहुंच गया।

विदित आत्रे के पास Meesho के 47.25 करोड़ शेयर हैं, जो कंपनी की 11.1% हिस्सेदारी के बराबर है। मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से उनकी स्टेक की वैल्यू ₹9,142 करोड़ (करीब 1 अरब डॉलर) को पार कर गई है। इसी के साथ वे आधिकारिक रूप से Billionaires Club में शामिल हो गए हैं।

- Advertisement -

Meesho IPO 3 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 5 दिसंबर को बंद हुआ। IPO का प्राइस बैंड ₹111 तय किया गया था। मौजूदा कीमत की तुलना में शेयर अब तक 74% तक चढ़ चुका है, यानी IPO प्राइस से करीब ₹82 का उछाल।

Meesho की शुरुआत साल 2015 में विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने की थी। दोनों IIT Delhi से पढ़े हुए हैं। मूल रूप से मेरठ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले विदित आत्रे ने छोटे कारोबारियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म देने के विजन के साथ Meesho की नींव रखी थी।

Meesho आज देश के सबसे बड़े डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म में से एक बन चुका है। यह प्लेटफॉर्म छोटे व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं को किफायती प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराता है। SoftBank, Meta और Elevation Capital जैसे बड़े निवेशकों के समर्थन ने कंपनी की ग्रोथ को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

अपने IPO के जरिए Meesho ने ₹5,421.20 करोड़ जुटाए। आज कंपनी एक मजबूत यूनिकॉर्न स्टार्टअप के रूप में खड़ी है और इसके को-फाउंडर की कहानी भारत के स्टार्टअप सपनों की नई मिसाल बन चुकी है।

Share This Article