कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला विशालकाय रफाका नाला स्थानीय निवासियों के लिए ‘काल’ बनता जा रहा है। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) के उपाध्यक्ष (VC) मदन सिंह के साथ मसवानपुर से नाले का स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक ने मांग की है कि इस नाले को पाइपलाइन के जरिए ढका जाए और इसके ऊपर सड़क मार्ग का निर्माण किया जाए।
9 किलोमीटर लंबा नाला उगल रहा है ‘जहर’
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि यह नाला मसवानपुर और रावतपुर से होते हुए विजयनगर, शास्त्री चौक, बर्रा और तात्या टोपे नगर से गुजरकर पांडु नदी में मिलता है। लगभग 09 किलोमीटर लंबे इस खुले नाले से लगातार जहरीली गैसों का उत्सर्जन हो रहा है।
विधायक ने स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरों पर चिंता जताते हुए कहा:
गंभीर बीमारियां: खुले नाले की जहरीली गैसों से लोग किडनी, लिवर, कैंसर, सांस फूलना और त्वचा रोगों की चपेट में आ रहे हैं।
दिव्यांगता का खतरा: प्रदूषित वातावरण के कारण आने वाली पीढ़ियों में दिव्यांगता का प्रतिशत बढ़ने की आशंका है।
दूषित भूगर्भ जल: आसपास के घरों में बोरिंग का पानी अमोनिया युक्त और प्रदूषित हो गया है, जो पीने योग्य नहीं बचा है।
हादसों का केंद्र बना नाला: 3 महीने पहले हुई थी मौत
निरीक्षण के दौरान सीटीआई नहर चौराहा से शास्त्री चौक (मेट्रो स्टेशन) के पास स्थित 600 मीटर लंबे हिस्से का विशेष जिक्र किया गया। विधायक ने बताया कि 3 महीने पहले एक व्यक्ति इस नाले में गिर गया था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके अलावा, इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट (जो KDA द्वारा निर्मित है) के 850 परिवार इस नाले की गंदगी और बदबू के बीच जीने को मजबूर हैं। गैसों के कारण घरों के एसी, फ्रिज और टीवी जैसे उपकरण भी जल्दी खराब हो रहे हैं।
विधायक का प्रस्ताव: नाले के ऊपर बने ‘सुपर हाईवे’
सुरेंद्र मैथानी ने मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत डबल पुलिया से लोहारन भट्टा प्रोजेक्ट का उदाहरण देते हुए सुझाव दिया कि:
- रफाका नाले को आधुनिक तकनीक से पाइपलाइन में तब्दील किया जाए।
- पानी को ट्रीटमेंट के बाद ही पांडु नदी में गिराया जाए।
- नाले के ऊपर सड़क मार्ग बनाया जाए, जिससे 20 लाख की आबादी को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी और एक नया वैकल्पिक मार्ग तैयार होगा।
KDA VC ने दिया सकारात्मक आश्वासन
विधायक की दलीलों और मौके की गंभीरता को देखते हुए KDA VC मदन सिंह ने सकारात्मक रुख अपनाया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस प्रस्ताव पर जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी और जनहित में इस प्रोजेक्ट को पूर्ण करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
