उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक बेहद संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपनी ही मां पर उसे बेचने और अधेड़ व्यक्ति से जबरन शादी कराने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला महिला थाने तक पहुंचा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
पीड़िता का आरोप है कि उसकी मां उसे बुलंदशहर के खुर्जा ले गई, जहां उसकी जबरन गोद भराई कराई गई। किशोरी ने बताया कि वहां उसे डराया-धमकाया गया, मारपीट की गई और एक घर में बंद करके रखा गया। मौका पाकर वह वहां से भागकर हापुड़ स्थित अपने घर पहुंची, लेकिन वहां भी कथित तौर पर मां ने उसके साथ मारपीट की।
नाबालिग ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी मां उसे दूसरों के घरों में झाड़ू-पोछा और बर्तन साफ करने के लिए मजबूर करती थी। इसी दौरान एक घर में काम करते समय वहां की महिला ने उसकी कम उम्र देखकर उसे अपने पास रहने की अनुमति दी। जब इसकी जानकारी मां को हुई तो वह वहां भी झगड़ा करने पहुंच गई।
घटना के बाद मामला हापुड़ महिला थाने पहुंचा, जहां पीड़िता ने साफ कहा कि वह अपनी मां के साथ नहीं रहना चाहती। उसने आरोप लगाया कि उसकी मां उसे बेचने और जबरन शादी कराने की कोशिश कर रही है। किशोरी ने यह भी कहा कि वह पिछले एक महीने से जिस महिला के साथ रह रही है, उसी के साथ रहना चाहती है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुणा राय ने मां-बेटी की काउंसिलिंग की। दोनों पक्षों को समझाया गया और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। काउंसिलिंग के बाद माहौल बदला और नाबालिग अपनी मां के साथ घर जाने के लिए तैयार हो गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संवेदनशीलता और समझदारी से कार्रवाई कर एक परिवार को टूटने से बचा लिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है ताकि भविष्य में किसी तरह की अनहोनी न हो।
