राजगढ़(खिलचीपुर):- वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, के नेतृत्व में जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है| दिशानिर्देशों के परिपालन में थाना खिलचीपुर की पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को दबोचने में खिलचीपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है|
आपको बता दें कि बीते दिन सोमवार की रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल को चेक किया गया तो मोटरसाइकिल चालक रामप्रसाद पिता गिरधारी दांगी, निवासी ग्राम जामुनिया का होना पाया गया| रामप्रसाद दांगी, से मोटरसाइकिल के संबंध में कागजात मांगे गए रामप्रसाद दांगी, के पास मोटरसाइकिल के कोई भी कालजात नहीं पाए गए, और ना ही कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया गया, उक्त व्यक्ति से चोरी के संदेह में धारा 41(1-4) जाफौ 379 भादवी में गिरफ्तार कर एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल हीरो होंडा सिटी डाउन जिसके इंजन व चेचिस नंबर घिसे हुए है| मोटरसाइकिल को जप्त कीया गया और आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया|
उक्त कार्य में थाना प्रभारी मुकेश गौड़, सउनि आरडी कीर,प्रआर.433 मन्नूलाल, आर. 268 मोइन अंसारी, आर. 780 पवन कटारे, की सराहनीय भूमिका रही|
रिपोर्ट :- कमल चौहान