छत्तीसगढ़(रायगढ़):- मामला रायगढ़ का है, जहां भतीजे ने रंजिश में चाचा को टांगी से मौत के घाट उतारा।आरोपी पुलिस हिरासत में है। लैलूंगा क्षेत्र की घटना है।
जानकारी के मुताबिक थाना लैलूंगा अन्तर्गत ग्राम किलकिला हाडीपानी में रहने वाले बच्चन साय राउत (उम्र 35 साल) दिनांक बीती रात अपने चाचा बिरबल यादव को रंजिश पर टांगा से गर्दन में मारकर हत्या कर दिया, सूचना बाद लैलूंगा टी.आई. अमित सिंह द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है ।
जानकारी के अनुसार आरोपी बच्चन साय पिता सरनु निवासी किलकिला हाडीपानी अपने घर के पास रहने वाले चाचा बिरबल यादव (उम्र 57 साल) पर टोटका का संदेह करता था और बीती रात्रि अपने चाचा बिरबल के घर जाकर उसे बोला कि हम दोनों पति-पत्नी लड़ाई हुये हैं, आकर समझा दो ।
तब बिरबल यादव उसके घर गया तो आरोपी रंजिश पर घर में रखे टांगा से बिरबल यादव के गर्दन में चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिया ।
घटना के संबंध में मृतक के लड़के खुलेश्चर यादव द्वारा थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराने पर धारा 302 IPC पंजीबद्ध कर आरोपी बच्चन साय राउत को हिरासत में लिया गया है , जिसे शीघ्र रिमांड पर भेजा दिया गया है
रिपोर्ट :- प्रकाश झा