सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के हमले में एक जवान शहीद हो गया और सात अन्य घायल हो गए।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि कल देर रात पुलिस के संयुक्त दल पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया। इस हमले में घायल जवानों को देर रात ही एयरलिफ्ट कराके बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया। आज तड़के नितिन भालेराव नाम का जवान इलाज के दौरान शहीद हो गया। शेष जवानों का इलाज चल रहा है।
Also Read: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ एक जवान शहीद
पुलिस महानिरीक्षक के अनुसार कल चिंतागुफा और चिंतलनार बेसकेंप से कोबरा बटालियन, स्पेशल टास्क फोर्स और जिला रिजर्व पुलिस बल के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। रात को लौटते वक्त लभगभ नौ बजे चिंतागुफा थाना क्षेत्र में अरबराज मेट्टा पहाड़ियों के पास जब जवानों का दल पहुंचा। घात लगाए नक्सलियों ने बारुदी सुरंग विस्फोट किया, जिसमें आठ जवान घायल हो गए। जवान नितिन भालेराव की स्थिति गंभीर थी।
उन्होंने बताया कि घायलों को चिंतलनार अस्पताल पहुंचाया गया। उसके बाद सभी जवानों को देर रात एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रायपुर रवाना किया गया, जहां उपचार के दौरान आज तड़के भालेराव शहीद हो गए।