‘पेंशन पुरूष’ ने कानपुर से भरी हुंकार, पेंशन को बताया संवैधानिक हक – NewsKranti

‘पेंशन पुरूष’ ने कानपुर से भरी हुंकार, पेंशन को बताया संवैधानिक हक

admin
By
admin
2 Min Read

Kanpur| पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करवाने के लिए आंदोलनरत् विजय बंधु ने ​शनिवार को कानपुर में एक सम्मेलन के दौरान रेलवे कर्मचारियों को संबोधित किया। इस दौरान पेंशन पुरूष के नाम से जाने जाने वाले विजय बंधु ने पेंशन को सरकारी कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार बताया।

गोविंद नगर स्थित अमरेश्वर भवन में आयोजित ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सम्मेलन में रेलवे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बात कही विजय बंधु जी ने पुरानी पेंशन की लड़ाई को एक बार फिर पूरी दृढ़ता के साथ आवाज दी। उन्होंने स्पष्ट किया पुरानी पेंशन सरकारी कर्मचारियों का देश सेवा में योगदान को मान्यता देने वाला एक संवैधानिक अधिकार है। जिसे सरकार को आज नहीं तो कल देना होगा। विजय बंधु जी बात सुनकर न सिर्फ रेलवे बल्कि उपस्थित विभिन्न विभाग के संगठन के कर्मचारियों ने भी समर्थन किया।

सम्मेलन मे मौजूद सभी सरकारी कर्मचारियों ने एनपीएस व यूपीएस को पूरी तरीके से खारिज करते हुए केवल पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की। उन्होंने यूपीएस की हिमायत करने वालों को भी जमकर फटकार लगाई।

- Advertisement -

कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारा यह आंदोलन तब तक नहीं रुकेगा जब तक सरकार पुरानी पेंशन को पूरी तरह से लागू नहीं कर देती।

सम्मेलन के दौरान रेलवे से एसके पासवान, अटेवा के कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव मंडल अध्यक्ष पंकज संखवार रक्षा क्षेत्र से छबि लाल यादव रमेश पाल व बलवीर यादव व कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से सौरभ तिवारी आदि मौजूद थे।

Share This Article