पश्चिम बंगाल(आसनसोल) :- पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा सोमवार बाराबनी विद्यायक बिधान उपाध्याय की उपस्थिति मैं रूपनारायणपुर बस स्टैंड में कोविड19 के प्रति लोगो को जागरुक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें बिना मास्क के घूम राह लोगो को मास्क बितरण कर कोविड19 के प्रति जागरूक किया गया।
जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह-अध्यक्ष बिद्युत मिश्रा, सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के महासचिव भोला सिंह, रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत के प्रधान रानू रॉय, और शिक्षक संघ के सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट राहुल तिवारी